आशुतोष तिवारी, रीवा। उत्तर प्रदेश से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीवा आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्योटी जलप्रपात में डूब (Software engineer drowned in Kevti waterfall) गया। हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। युवक 4 दोस्तों के साथ यूपी के प्रयागराज से पिकनिक मनाने क्योटी जलप्रपात (Kevti Falls) पहुंचा था। यह पूरा मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित लाल गांव चौकी के प्रसिद्धि पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात का है। मामले में परिजनों ने कई तरह की आशंकाएं भी व्यक्ति की है जिसे लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीवा पहुंच गया। नहाने के दौरान क्योटी जलप्रपात में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकालकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मेजा निवासी 22 वर्षीय आकाश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। आकाश अपने 4 दोस्तों के साथ बीती शाम क्योटी जलप्रपात घूमने आया था। दोस्तों ने बताया कि नदी में नहाते समय तीन दोस्त अचानक बहने लगे थे जिसमें से 2 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। वहीं आकाश पानी की गहराइयों में समा गया। इसकी सूचना दोस्तों ने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस अंधेरा होने की वजह से शव को बाहर नहीं निकाल पाई। शनिवार सुबह से ही गोताखोरों की मदद से रेस्कयू शुरू किया गया और शव को नदी से बरामद कर लिया गया।
परिजनों ने पुलिस को दी ये जानकारी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर आकाश घर से बैंक में जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसने फोन कर बताया कि वह शाम तक घर लौटेगा।दोपहर 2 बजे के बाद से आकाश का मोबाइल बंद आने लगा। परिजनों नें मोबाइल डिस्चार्ज समझ बात को नजर अंदाज कर दिया। शाम तकरीबन 4 बजे रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी ढाबे में उसका मोबाइल चालू हुआ, जहां आकाश के मोबाइल से ढाबे में खाने का पेमेंट किया गया। इसके बाद देर शाम दोस्तों ने उसके नदी में डूबने की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें