पावरकट की समस्या का सामना गर्मियों के मौसम में चाहते ना चाहते हुए हर किसी को करना ही पड़ता है. पावरकट के बाद लोगों के सामने बड़ी समस्या होती है कि आखिर घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज को चलाया कैसे जाए. ऐसे में आपके लिए आज हम एक ऐसा मिनी जेनरेटर लेकर आए हैं जो आपके घर में इस्तेमाल होने वाले काफी सारे अप्लायंसेज को पावर सप्लाई दे सकता है, इतना ही नहीं इस जेनरेटर को चलाने के लिए आपको पेट्रोल और डीजल का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है.

ये एक ईको-फ्रेंडली जेनरेटर है ऐसे में ये किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं करता है. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस जेनरेटर की खासियतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि ये आपके लिए कितना जरूरी है. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

प्रमुख खासियत

  • बेहद ही किफायती कीमत
  • 42000mAh तक की पावर
  • घर, कैंपिंग और हाइकिंग के लिए आदर्श

Sarrvad Portable Solar Power Generator

यह एक पोर्टेबल जनरेटर है, और इसमें ग्राहकों को 150W AC आउटपुट मिलता है. इसका वजह सिर्फ 1.89 किलोग्राम है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कितना छोटा साइज़ का है. साइज़ में छोटा है लेकिन Fans TV, Laptops, Holiday Lights भी आसानी से इसकी मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, और ये आसानी से आपके बैग में फिट हो जाएगा. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो ग्राहक Amazon से इसे 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. बड़े जनरेटर के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. लेकिन अगर आपकी बिजली खपत ज्यादा है, तो ऐसे में आपको ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी वाले सोलर जनरेटर को खरीदने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे.

Power Station की मदद से पावर प्रोडक्ट, ड्रोन, डिस्प्ले मॉनिटर, स्मार्टफोन्स, कार रेफ्रिजरेटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हॉलीडे लाइट्स, रोबोट वैक्यूम के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. देखा जाए तो हर डिवाइस के लिए ये पावर जनरेटर सही साबित होता है. सोलर जनरेटर में 2W अल्ट्रा ब्राइट LED Flashlight मिलती है. इसे चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगता है. इसे Direct Sun Light की मदद से चार्ज किया जा सकता है.