सुशील सलाम, नारायणपुर। नारायणपुर के कडेनार आईटीबीपी कैम्प में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर 6 जवानों की हत्या कर दी. इस फायरिंग में 2 अन्य जवान भी घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगत ही बटालियन सहित शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आपसी विवाद के बाद एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसकी चपेट में कई जवान आ गए. उनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने 6 जवानों की मौत और 2 के घायल होने की पुष्टि की है.
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना को लेकर मीडिया से कहा है कि प्रथमदृष्टया आपसी विवाद ही प्रतीत हो रहा है, जांच के बाद ही कारण क्लियर होगा. मौके के लिए नारायणपुर एसपी रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान आइटीबीपी 45 बटालियन के हैं.
बताया जा रहा है कि जिस जवान ने अपने साथियों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की उसकी भी मौत हो गई है. मृतक जवान कौन-कौन हैं उनका नाम क्या है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं आरोपी जवान ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग क्यों की है इसका भी पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें
BREAKING : ITBP के घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा, अंधाधुंध फायरिंग में 6 की हुई थी मौत, गृहमंत्री ने जांच के दिये आदेश