दिल्ली। आजकल कोरोना काल में आनलाइन क्लास का जोर है। ऐसे में एक पिता को अपने बेटे को आनलाइन क्लास करने के लिए अपना मोबाइल फोन देना बड़ा भारी पड़ गया। बेटे ने पिता के अकाउंट से ढाई लाख रुपये उड़ा दिये।

दरअसल, कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज शुरू किये गये हैं। जिन बच्चों के पास खुद का मोबाइल नहीं हैं। वे अपने पैरेंट्स के मोबाइल से आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक पिता ने आगरा में ऑनलाइन क्लास के लिए अपने छठवीं क्लास में पढ़ रहे बेटे को मोबाइल फोन दिया लेकिन उनको बेटे को मोबाइल फोन देना बहुत भारी पड़ गया। बेटे ने ऑनलाइन गेम में पिता के अकाउंट से 2.5 लाख रुपए उड़ा दिए।

जानकारी के मुताबिक पिता ने बताया कि उसने बेटे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिया था। इस मोबाइल में वे पेटीएम भी चलाते थे। पेटीएम से खाता भी जुड़ा था। साइबर पुलिस का कहना है कि बेटे ने गेम के लिए भुगतान करने के लिए पेटीएम का जमकर इस्तेमाल किया। साइबर सेल की जांच में सामने आया कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बेटे ने ही अपने मोबाइल से किया था। ऑनलाइन गेम खेलने और डाउनलोड करने से पहले पेटीएम का वन टाइम पासवर्ड पिता के मोबाइल पर ही आता था। इसे देखने के बाद बेटा मेसेज डिलीट कर देता था और सारे पेमेंट पेटीएम से करता था। इस तरह से होनहार बेटे ने अपने पिता को ढाई लाख का चूना लगा दिया।