दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता के जंगलराज के लिए बिहार की जनता से माफी मांगी।
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में साइकिल मार्च निकाला। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के विरोध में साइकिल रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से अपने पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की गलतियों के लिए जनता से माफी मांगी। उनके विरोधी इसे विधानसभा चुनाव के लिए महज चुनावी स्टंट मान रहे हैं।
बिहार की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार से गरीब जनता बेहद दुखी और तंग हो चुकी है। सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। साइकिल रैली निकालने के दौरान तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी आज वो भौजाई लगने लगी है। आज भाजपा को महंगाई नजर नहीं आती है।