नई दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्र कैंसर का इलाज कराकर न्यूयॉर्क से वापस मुंबई लौट आई हैं. तकरीबन पांच महीने के बाद बेंद्रे वापस मुंबई आई हैं. खुद सोनाली बेंद्रे ने इसी साल जुलाई माह में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर है और वह इसका इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं.
मुंबई पहुंचने के बाद सोनाली बेंद्र के पति गोल्डी बहल ने बताया कि सोनाली अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनका इलाज बंद हो गया है. हालांकि इस बात की आशंका है कि यह बीमारी वापस आ सकती है, लिहाजा उनका रेगुलर चेकअप होता रहेगा.
इससे पहले इंस्टाग्राम पर सोनाली बेंद्रे ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा था कि दिलों की दूरियां करीब ले आती हैं, ऐसा होता जरूर है, हमे इस दूरी को कम नहीं समझना चाहिहए. मुंबई से दूर न्यूयॉर्क में मैंने इस बात को महसूस किया है और कहानियां मेरे सामने घूम रही हैं. हर कोई अपनी कहानी को अलग अंदाज में लिखना चाहता है, हर कोई इसके लिए संघर्ष कर रही है और वह कभी हार नहीं मानता है.
सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के बारे में खुद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि ‘कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसी जगह ला खड़ा करती है, जिसके बारे में आपने बिल्कुल नहीं सोचा होता है. मुझे हाल ही में पता चला कि मुझे हाई-ग्रेड कैंसर है, जो बाकी जगह भी बढ़ रहा है. एक दर्द के बाद कुछ टेस्ट हुए और फिर कैंसर के बारे में पता चला. मेरे साथ मेरे दोस्त और परिवार है जो मुझे हर तरह से सपोर्ट कर रहा है. मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं.
सोनाली ने अपने करीबियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि सभी से मिल रहे प्यार के लिए वो आभारी हैं. उन्होंने लिखा ‘मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं. मेरे साथ मेरा परिवार और दोस्त हैं. आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता इरफान खान भी कैंसर से जूझ रहे हैं. इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है जिसके इलाज के लिए वो फिलहाल लंदन में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए लंदन से एक खत भी लिखा था.