दिल्ली. विराट कोहली को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद से लगातार BCCI सवालों से घिरी हुई है. पिछले दिनों की पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस कर BCCI को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद तत्काल BCCI की और से भी इसका खंडन किया गया था. अब एक बार फिर से विराट कोहली के प्रशंशक BCCI के लिए मुश्किल कड़ी कर सकते हैं. वहीं, सौरव गांगुली के बयान के बाद ट्विटर पर #WorldStandsWithKohli ट्रेंड होने लगा है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले विराट कोहली ने घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी-20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन वह भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान घोषित कर दिया गया. इसपर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान भी दिया था कि रोहित को कप्तान बनाए जाने को लेकर विराट कोहली से टीम सेलेक्टर्स और बीसीसीआई की बातचीत हुई थी.

इसे भी पढ़ें – म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी और बी प्राक, जानिए कब होगा रिलीज … 

इसके बाद विराट कोहली ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि वनडे टीम की कप्तानी को लेकर उनसे पहले से कुछ नहीं कहा गया था, बल्कि मीटिंग से कुछ घंटे पहले उनके पास सेलेक्टर्स का कॉल आया था, जिसमें उनसे वनडे कप्तानी के बारे में बताया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘ठीक है’.

वहीं, अब विराट कोहली की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को BCCI पर छोड़ देना चाहिए, वहीं इसे डील करेगा. उनके इस बयान के बाद से ही ट्विटर पर #WorldStandsWithKohli ट्रेंड करने लगा है. यानी क्रिकेट फैन विराट कोहली के पक्ष में बोलते दिखाई दे रहे हैं. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली का सपोर्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL में इस टीम के बॉलिंग कोच बन सकते हैं Dale Steyn, जल्द हो सकता है एलान … 

आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर…

https://twitter.com/Imdp18/status/1471713157118758912

https://twitter.com/ForeverVirat_/status/1471782444189712387

https://twitter.com/vkchasemaster/status/1471727473104621568

https://twitter.com/Kohlistic_18/status/1471714080155078656