सेंचुरियन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली। मैच में टीम इंडिया को 135 रन से हार का सामना करना पड़ा।

287 रन के जवाब में 151 ही बना सकी टीम इंडिया
सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट मिला था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 151 रन पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज तो चौथे दिन के खेल में ही पवेलियन लौट चुके थे। जिसमें लोकेश राहुल, मुरली विजय और विराट कोहली थे। मैच के पांचवें दिन के खेल में भी बाकी के बचे 7 बल्लेबाजों का भी वही हाल रहा, मैदान में आए और चले गए। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका।


दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज
जैसा की मोर्ने मोर्केल ने पहले ही कहा था कि 250 के ऊपर का टारगेट बहुत है टीम इंडिया को इस मैच में शिकस्त देने के लिए। और बिल्कुल वैसा ही हुआ। भारतीय टीम दूसरी पारी में 151 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लुंगी नगदी ने झटके। इन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं 3 विकेट कैगिसो रबादा ने लिए।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर सिमटी, पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 28 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 258 रन बनाए थे।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए युवा गेंदबाज लुंगी नगदी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। लुंगी नगदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। लुंगी नगदी ने दोनों पारी मिलाकर 7 विकेट अपने नाम किए।
मैच के बाद क्या बोले कोहली
हार के बाद कोहली ने कहा गेंदबाजों ने तो अपने काम को शानदार अंजाम दिया। लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कोहली ने कहा हम हैरान थे कि सेंचुरियन की पिच बिल्कुल सपाट थी। रन बनाने का अच्छा मौका था। पहली पारी में गेंदबाजों ने शानदार काम किया था हमें पहली पारी में बढ़त हासिल करनी थी लेकिन बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया। दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभाया जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा।
मैच भी हारे, सीरीज भी हारे, रिकॉर्ड से भी चूके
सेंचुरियन टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज गंवा दिया है। सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम को पहले केपटाउन टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। और अब सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी बुरी तरह से शिकस्त मिली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी गंवा दिया। भारतीय टीम ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीते हैं। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका में इतिहास बदलने सपना भी चकनाचूर हो गया।