लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं में ट्विटर पर जंग जारी थी. अब ये जंग थाने तक पहुंच गई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सपा के कई नेताओं ने सारी मर्यादाएं पार करते हुए उनके नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां की. इस मामले में रविवार को सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए. बाद में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ काउंटर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई. ऋचा पर पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे और ऋचा राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. उनका आरोप है कि भाजपा नेता ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. उसके स्क्रीनशॉट भी उन्होंने पुलिस को सौंपे हैं. वहीं दूसरी ओर ऋचा राजपूत के ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा कि- भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है. अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. इन पर कार्रवाई कब होगी?

पहले ऋचा ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

बता दें कि 6 जनवरी को ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. उनकी शिकायत के आधार पर ही हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद से सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है.

नाम सामने आते जा रहे हैं, वैसे कार्रवाई की जा रही है- कमिश्नर

वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि विवेचना की जा रही है, जैसे-जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि सपा मीडिया सेल से जुड़े व्यक्ति मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने क्यों पकड़ा है. पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की गई वो विधिक और नियमानुसार की गई है. समय-समय पर मर्यादाओं की सीमा को लांघते हुए ट्वीट किए गए हैं. मामले की जांच हो रही है.