बाराबंकी। बाराबंकी में काफी उठा पठक के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य नेहा आंनद को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उतरी पूर्व विधायक राजरानी रावत का निर्विरोध निर्वाचित होना मुश्किल हो गया है.

सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्थानीय सपा कार्यालय में पत्रकारों के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप मे नेहा आंनद को प्रदेश नेतृत्व ने घोषित किया. नेहा आंनद ने पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जाति से दलित जरूर हूं, लेकिन शिक्षित हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मै चुनाव जीत लूंगी.

बता दें कि नेहा के पिता एमडी आंनद रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं, वहीं माता राजकुमारी आनन्द कभी जिला पंचायत सदस्य हुआ करती थी. बीएससी करने के बाद एमबीए करके प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी नेहा को परिवार वाले चुनाव से पहले बुलाकर जिला पंचायत सदस्य का त्रिवेदीगंज तृतीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़वाया, जहां नेहा ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से पराजित किया.

चुनाव जीतने के बाद नेहा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के आवास पर जाकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई और शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी के तौर पर सपा ने नेहा आंनद को मैदान में उतार दिया. अब देखता है कि नेहा पूर्व विधायक राजरानी को चुनाव में पटखनी दे पाती है या नहीं.