भुवनेश्वर : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अचानक ओडिशा दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है।
अखिलेश बुधवार को अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरे। खबरों के मुताबिक, वे भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी भी जा सकते हैं। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने बताया कि वे ओडिशा दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना से मुलाकात करेंगे।
यादव ने अपनी पार्टी के लिए ओडिशा के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया और इस क्षेत्र में अपने संगठनात्मक ढांचे को बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, जहां पार्टी के पास वर्तमान में महत्वपूर्ण आधार नहीं है। उन्होंने कहा, “हम जमीनी स्तर पर अधिक लोगों के साथ जुड़कर ओडिशा में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य ओडिशा में सपा को मजबूत करना है। इससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
अखिलेश यादव ने कहा वैसे तो मैं कई बार ओडिशा आया हूं। लेकिन आज का दौरा खास है। दिल्ली में वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना से मेरी मुलाकात हुई थी। बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के समानता, सम्मान और समावेशिता के सपने को पूरा करने के लिए मैं अपने मित्र, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना से मिलने आया हूं। अंबेदकर जी के सपने के साथ हमारा लक्ष्य ओडिशा में समाजवादी पार्टी का विस्तार करना है,”
- डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- सादगी, मितभाषिता और जनसेवा डॉ. रमन सिंह के स्वभाव की पहचान
- Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
- सीएम ने की 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा, कहा- सरकार उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध
- जेल के बाहर युवक की पिटाई का मामला : जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को किया निलंबित, आदेश जारी
- ओरछा में हो रहा भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण, CM डॉ. मोहन ने 332.85 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा