शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. एसपी आरिफ़ शेख बकरीद के दिन ‘बजरंगी भाईजान’ बन गए. एसपी ने वीजा की तारीख ख़त्म होने के बावजूद बांग्लादेश पहुँचाया. साल भर पहले जीआरपी पुलिस ने बांग्लादेशी युवती की सालभर पहले मानव तस्करी मामले में कस्टडी में लिया था.

दो मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने युवती को उज्जवल होम में साल भर रखा था. युवती के वीजा का तारीख एक्सपायर हो गई थी. जानकारी के अनुसार युवती के वीजा बनाने की प्रक्रिया जारी है.

बकरीद के दिन एसपी आरिफ शेख ने पुलिस टीम के साथ युवती को हवाई जहाज से कलकत्ता भेजा. वहां से युवती को बांग्लादेश बॉर्डर भेजा गया. एसपी ने बांग्लादेश से संपर्क किया और वीजा मामले में राहत दिलवाई.

इस दौरान बांग्लादेश गई हुई पुलिस टीम को काफी मायूसी का सामना करना पड़ा. दिन भर पुलिस को कई बार ऐसा लगा कि फातिमा की वापसी नही हो पाएगी और फिर वीजा के लिए तीन महीने इंतजार करना पड़ेगा.

 

लेकिन बिलासपुर एसपी के व्यक्तिगत सोर्स के माध्यम से अधिकारियों से चर्चा के बाद अंततः फातिमा गादी को ईद के मौके पर उसके घर बांग्लादेश पहुंचाने में पुलिस को सफलता मिल ही गई.

एसपी आरिफ शेख ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि इस काम के लिये राज्य सरकार के गृह मंत्रालय से मुझे आदेश हुआ था. मैं मेरी टीम ने संमय पर काम किया फातिमा को मेरी टीम ने बांग्लादेश एसटीएफ के सुपुर्द किया फातिमा लंबे समय से यंहा रहने के कारण जाते वक्त भावुक हो गई थी.