धमतरी। जिले में रिश्वत मांगने के मामले में एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. झगड़े में समझौता कराने के मामले में युवक से 1 लाख 20 हजार की मांग करता था. जिसके बाद बुधवार को युवक ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. अस्पताल में गंभीर स्थिति में युवक का इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के ग्राम बोडरा में 3 अक्टूबर को पीड़ित जीतेंद्र साहू का अपने पिता के दोस्त के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था. पीड़ित के पिता के अनुसार इस मामले में समझौते के लिए एएसआई दुलाल नाथ ने 1 लाख 20 हजार रिश्वत के रूप में मांगे. पैसे नहीं देने पर किसी भी मामले में जेल भेजने की बात कही थी. जिससे डरकर जितेंद ने 80 हजार पुलिस को दिए थे. बाकी बचे 40 हजार के लिए बुधवार को फिर से एएसआई ने फोन लगाया था. जिससे परेशान जीतेन्द्र ने अपने घर पर जहर का सेवन कर लिया.
जिसका इलाज मसीही अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक