अमित मिश्रा

रायपुर- लल्लूराम डाॅट काॅम को जानकारी मिली है कि जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची कभी भी जारी हो सकती है !  बताया जा रहा है मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के दस्तखत के बाद सूची जारी कर दी जाएगी . चर्चा है कि नौ पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए जा सकते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

सूत्र बताते हैं कि जिन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हो सकते हैं, उनमें राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल, कवर्धा एसपी डी.रविशंकर, कोरिया एसपी सुजीत कुमार, सरगुजा एसपी आर एस नायक, धमतरी एसपी मनीष शर्मा, बलरामपुर एसपी संतोष सिंह, दंतेवाड़ा एसपी कमललोचन कश्यप, बीजापुर एसपी के एल ध्रुव, सीएम सुरक्षा (एसपी) प्रखर पांडेय का नाम शामिल है.  चर्चा ये भी कहती है कि एसीबी में पदस्थ एडिशनल एसपी रजनेश सिंह को जिले की कमान सौंपी जा सकती है. उन्हें बेमेतरा जिले का एसपी बनाया जा सकता है.

उच्च पदस्थ सूत्रों की दलील है कि पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची तैयार पहले ही कर ली गई थी, लेकिन इस बिंदू पर विचार-विमर्श का दौर चल रहा है कि करीब आधा दर्जन जिलों के एसपी बदल दिए जाएं और बाकी नई पदस्थापना जनवरी में पदोन्नति के बाद की जाए. अधिकारियों का कहना है कि करीब दर्जन भर आईपीएस पदोन्नत होकर डीआईजी बनेंगे, ऐसे में पदस्थापना को लेकर सरकार को दोबारा से एक्सरसाइज करनी होगी. यही वजह है कि इस रायशुमारी की वजह से तबादले की फाइल फिलहाल पेंडिंग में हैं. बहरहाल चर्चा ये भी है इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है.