नई दिल्ली। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए देश विरोधी बयान पर मचे सियासी बवाल के बीच संसद से बड़ी खबर सामने आई है. राहुल गांधी के संसद में मुद्दे पर बयान देने की मांग को स्पीकर ओम बिड़ला ने खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए राहुल की मांग को ठुकरा दिया.

बता दें कि संसद में भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ लंदन में दिए गए बयान पर मोर्चा खोल रखा है. भारतीय जनता पार्टी मांग कर रही है कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगें. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का कहना है कि चार-चार मंत्रियों ने उनके खिलाफ जो आरोप संसद में लगाए हैं, उनके जवाब वे संसद में ही देंगे.

राहुल गांधी ने इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की थी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र सौंपकर लोकसभा में बोलने का वक्त मांगा था. अब खबर है कि स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग खारिज कर दिया है.

सलाहकार समिति की बैठक में भाजपा सांसदों ने घेरा

एस. जयशंकर की अध्यक्षता में हुई विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में भाजपा सांसदों और राहुल गांधी के बीच बहस हो गई थी. भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाकर देश का अपमान किया है. इसके बाद बहस छिड़ गई. दोनों पक्षों की ओर से तीखी बहस हुई.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –