कुमार इंदर, जबलपुर। नशा मुक्ति, सभ्य और भयमुक्त समाज की कल्पना लेकर अपने अभियान पर निकले मुनिश्री श्री सुधाकर जी महाराज की पदयात्रा अभी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंची है, प्रवास के दूसरे दिन मुनिश्री ने प्रवचन करते हुए नूतन वर्ष 2025 के लिए लोगों को नए संकल्प दिलाए। आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्य मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, लल्लूराम डॉट कॉम जैन साधुओं की पद्चरिया में भी सहायक बनता है। 

READ MORE: ‘न वोट न नोट सिर्फ चाहिए आपकी खोट’, जबलपुर पहुंचे जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज, नशा मुक्ति और समृद्ध समाज को लेकर दिया संदेश 

मुनि श्री ने कहा कि हमने देखा कि lalluram.com के संवाददाता स्थान स्थान पर जैन संतो से विशेष संपर्क करके केवल उनकी धर्म रूपी सुगंध को ही नहीं फैलाते बल्कि उनकी पदयात्रा में भी सहायक बनते हैं। इस प्रकार lalluram.com के संवाददाता धर्म रूपी सुगंध को हवा देने का काम करते हैं। क्योंकि धर्म की सुगंध को पत्रकार रूपी हवा मिलती है तो वह सुगंध चारों तरफ फैलती है। 

READ MROE: ‘मादक पदार्थों से ज्यादा खतरनाक नशा मोबाइल और इंटरनेट’, जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज ने 2025 के लिए लोगों को दिलाया संकल्प, कहा- जीवन की डिक्शनरी से ये 4 शब्द निकाल दें

मुनिश्री ने कहा कि हमने यह देखा कि हमारी यात्रा प्रारंभ स्थान रायपुर से लेकर जबलपुर तक के lalluram.com के संवाददाता स्व प्रेरणा से संपर्क कर यहां तक पहुंचते हैं। मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि, लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन द्वारा अपने संवादाताओं के माध्यम से धर्म का प्रचार और प्रसार इस क्षेत्र में मुझे देखने को मिला। मुनिश्री ने कहा कि मुझे अनेक लोगों ने कहा कि हम lalluram.com के माध्यम से समाचार पढ़ कर आपके पास आए हैं। ऐसी पत्रकारिता समाज के लिए उपयोगी है कल्याणकारी है। मैं लल्लूराम के प्रति यह मंगल कामना करता हूं कि, विभिन्न समाचारों के साथ साथ वो धर्म की सुगंध को, अध्यात्म की सुगंध को आध्यात्मिक सद्भावनाओं की सुगंध को भी ऐसे ही फैलाते रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m