Vivo के लोकप्रिय सब-ब्रांड iQOO ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपनी अगली जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. iQOO 12 सीरीज़ को दो ऑप्शन- iQOO 12 और iQOO 12 Pro में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन भारत में 9 दिसंबर को यानी कल लॉन्च होगा. इसे फ्लैगशिप हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है. यहां दोनों स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी दी गई है.

बता दें कि, आईक्यू वीवो का सब ब्रैंड है. Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा. इससे पहले Xiaomi 14 सीरीज ही ऐसी सीरीज है, जिसमें क्वॉलकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने iQOO 12 के लिए BMW मोटर स्पोर्ट के साथ पार्टनरशिप की है.

iQoo 12 Pro, iQoo 12 Pro की कीमत
iQoo 12 Pro की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,000 रुपये) से शुरू होती है. यह 16GB + 256GB वेरिएंट के प्राइस हैं. इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 64,000 रुपये) है. iQoo 12 Pro का 16GB + 1TB वेरिएंट भी आया है. उसके दाम CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) हैं.

iQoo 12 की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है. यह 12GB + 256GB वेरिएंट के दाम हैं. इसके 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,299 (लगभग 50,00 रुपये) में लिया जा सकता है. iQoo 12 का भी 16GB + 1TB वेरिएंट आया है, जो CNY 4,699 (लगभग 53,000 रुपये) का है.

दोनों स्मार्टफोन्‍स को बर्निंग वे, लीजेंड एडिशन और ट्रैक वर्जन कलर्स में लाया गया है. ट्रैक वेरिएंट में बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट से प्रेरित फिनिश दी है. ये फोन्‍स चीन में प्री-रिजर्वेशन के लिए तैयार हैं और 14 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे जाएंगे.

iQOO 12 सीरीज में होंगी ये खास बातें

iQOO 12 सीरीज में यूजर्स को 6.78 इंच की पंच होल OLED पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में यूजर्स को 144Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. iQOO 12 और iQOO 12 Pro में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दे रही है. इस सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकंडरी कैमरा 64MP का मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. iQOO 12 में ग्राहकों को 16GB तक की रैम और 256GB से लेकर 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी. इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है. इसमें आपको 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. iQOO 12 को खरीदने के लिए ग्राहकों को करीब 45 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि iQOO 12 Pro के टॉप वेरिएंट के लिए करीब 58 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें