राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विराम लगा दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की सारी खबरें फेक न्यूज है। इस पर ध्यान न दें।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराजसिंह मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और शिवराजसिंह मुख्यमंत्री रहेंगे। वाट्सएप एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसका वाइस चांसलर बनने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं।
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मंत्री से मिलने के बाद की घोषणा
ऐसे लगे अटकल
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में दिग्गजों के बीच मुलाकात का दौर चल रहा था और इसके केन्द्र बिन्दु नरोत्तम मिश्रा ही थे। सभी दिग्गज नेता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अलग-अलग मुलाकात करने उनके बंगले पहुंच रहे थे और बंद कमरे में मुलाकात चर्चा का विषय बन गई थी।
नरोत्तम मिश्रा से पिछले दिनों मुलाकात करने वालों में प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैला विजय वर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का नाम शामिल है। नरोत्तम मिश्रा से दिग्गज नेताओं के बीच लगातार बंद कमरे में हो रही मुलाकात रहस्य बनी हुई थी। हालांकि इसे सौजन्य मुलाकात कहा जा रहा था।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश बीजेपी में सियासी बवाल, नेता-मंत्रियों की बैठकों से उठ रहे सवाल
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी के दिग्गजों की मुलाकातों पर सस्पेंस बरकरार, क्या ये है राज..?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक