प्रदीप मालवीय, उज्जैन। महाकाल लोक के फेज टू के कार्यो में तेजी लाते हुए उज्जैन जिला प्रशासन की टीम ने बड़े गणपति की गली में स्थित मकान तोड़ने की कार्रवाई आज सुबह शुरू की। यहां से करीब 13 मकान हटाया जाने है। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

प्रशासन द्वारा महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्य शुरू कर दिए गए है। जिसके तहत महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण किया जाना है। इसके लिए मंदिर के आसपास की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसी के चलते आज प्रशासन ने बड़े गणपति की गली में बने 13 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मकानों को तोड़ने का काम शुरू कराया। प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए मकान मालिकों ने पहले ही घर खाली कर दिए थे।

Read More: नदी में कूदी युवती की जान बचाने वाले ‘टीपू’ का सम्मान: SP ने 5 हजार नकद और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बता दें कि मकान मालिकों ने कोर्ट में अपील की थी अपील खारिज होने के बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि इन भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है।

आस्था: लोहे की कील लगे पटिया पर लेटते हुए बागेश्वर धाम जा रहा भक्त, शरीर में कहीं घाव तक नहीं, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus