मनोज यादव, कोरबा। जिले के लालघाट मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसे की वजह से हड़कंप मच गया। जहां अवैध रेत परिवहन कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना बालको थाना क्षेत्र की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक लालघाट क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अवैध रेत से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खोते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खून से लथपथ पड़े शवों को देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन पर उठे सवाल

गौरतलब है कि यह घटना न केवल एक सड़क हादसे तक सीमित है, बल्कि यह जिला प्रशासन की उस लचर व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है जो अवैध रेत परिवहन जैसे घातक अपराधों को रोकने में विफल नजर आ रही है। अवैध रेत के कारोबार ने न सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों की लूट को जन्म दिया है, बल्कि अब यह लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है।

अब समय आ गया है कि प्रशासन केवल औपचारिक कार्रवाई से ऊपर उठकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए। जब तक रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक ऐसे हादसे दोहराते रहेंगे और निर्दोष लोग यूं ही काल के गाल में समाते रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H