अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के बागरोद में अनाज बेचने वेयरहाउस पर खड़े ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 किसान ट्रॉली के नीचे दब गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना रात के 3 बजे की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद से ही किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

चीता वीरा का आतंक, VIDEO: बकरी को बनाया शिकार, फिर झाड़ियों में जमाया डेरा, ग्रामीणों में फैली दहशत 

क्या है पूरा मामला
त्योंदा थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि थाना अंतर्गत बागरोद चौराहे के नजदीक संस्कार वेयरहाउस पर रात करीब 3 बजे सागर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने वेयरहाउस पर अपना अनाज बेचने आए ग्राम ढोलबाज के किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रॉली ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गई। जिसमें दो सगे भाई रवि कुर्मी और कृष्णकांत कुर्मी की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दावे चार लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल इन तीनों घायलों का उपचार पास के अस्पताल में जारी है। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

बीजेपी संकल्प पत्रः सीएम मोहन और वीडी शर्मा बोले- मोदी की गारंटी का है संकल्प, घोषणाएं पूरी होने में संशय रहता है संकल्प पत्र पर नहीं

घटना के बाद नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। प्रशासन की व्यवस्थाओं से किसानों ने नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना है कि जब प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं है, तो वो कोई उचित इंतजाम क्यों नहीं कर रहा। तो कुछ ने बताया कि हाइवे पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइन लगी रहती है, जिससे हजारों वाहन यहां से निकलते हैं और आए दिन दुर्घटना होती है। इधर मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि जो भी आवश्यक इंतजाम होंगे हम जल्द से जल्द इंतजाम करने का प्रयास करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H