स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा, मुकाबला अहमदाबाद के ही नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे भी पढ़ें- BOOM BOOM बुमराह ने संजना संग गोवा में लिए सात फेरे, देखें शादी की PHOTOS

तीसरे टी-20 में हाईवोल्टेज घमासान की उम्मीद

सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में हाईवोल्टेज घमासान की उम्मीद है, क्योंकि सीरीज में अबतक दो टी-20 मैच में एक मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी है तो वहीं सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने मजबूती के साथ कमबैक किया है, और अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में दोनों ही टीम जोर आजमाइश करेंगी, और हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने के फिराक में रहेंगी। ऐसे में सीरीज के तीसरे वनडे मैच में एक जबरदस्त घमासान होने की उम्मीद है।

सीरीज में अबतक

सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली थी मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली थी, तो वहीं सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतरी जहां भारतीय टीम ने जबरदस्त अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरे टी-20 में दिखा इंडियन युवा खिलाड़ियों का जलवा

सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का जलवा देखने को मिला, अपने पहले ही इंटरनेशनल टी-20 मैच में ईशान किशन ने जबरदस्त अंदाज में अर्धशतक लगाया जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए और उनकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है, तो वहीं विराट कोहली भी शानदार नाबाद अर्धशतक लगाकर अपने लय को हासिल करते दिखे, रिषभ पंत ने भी छोटी ही सही लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, ऐसे में सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में अब टीम इंडिया से जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद होगी।