![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क- एबी डिविलियर्स एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके खेल का आनंद पूरी दुनिया के क्रिकेट लवर उठाते हैं. एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी करता हर कोई देखना चाहता है. उनकी आकर्षक बल्लेबाजी, उनके आकर्षक शॉट्स का हर कोई दीवाना रहता है. एबी डिविलियर्स पिछले कई सीजन से रॉयल चैलैंजर्स बंग्लुरू की टीम से खेल रहे हैं. जिस टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. ये हर कोई जानता है कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स एक अच्छे दोस्त भी हैं.
एबी डिविलियर्स ने अभी हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम चुनी है. जिस टीम में कई दिग्गजों को शामिल नहीं किया है, तो वहीं विराट कोहली को टीम में तो चुना है. लेकिन बतौर बल्लेबाज, कप्तानी के लिए टीम इंडिया के ही एक पूर्व दिग्गज को चुना है.
एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन की टीम में कई दिग्गजों को जगह नहीं मिली है. उन तूफानी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. जिन्होंने अपने बल्ले से आईपीएल में अपने समय में आतंक मचा रखा था, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में अपनी जगह नहीं बना सके हैं.
एबी ने जो ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम में चुनी है, उसमें रोहित शर्मा और वीरेंन्द्र सहवाग को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना है. इसके अलावा विराट कोहली को भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. फिर चौथे नंबर के लिए खुद को और इसके अलावा स्टीवन स्मिथ और केन विलियम्सन को भी चुना है. इसके अलावा भी इस टीम में कई खिलाड़ियों को चुना गया है. इस टीम का कप्तान एबी डिविलियर्स ने एम एस धोनी को ही बनाया है.
डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन/स्टीवन स्मिथ/एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कैगिसो रबादा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें