स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट की ये परंपरा रही है कि जब किसी खिलाड़ी को नई जिम्मेदारी दी गई है. खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में रहा है, तो उस खिलाड़ी और उसकी जिम्मेदारियों को लेकर कयासों के बाजार गर्म होते रहे हैं. अभी हाल ही में टीम इंडिया में रिषभ  पंत कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खुद को साबित कर रहे हैं. जिस अटैकिंग खेल के लिए उन्हें लगातार टीम में शामिल किया जा रहा था, वो अटैकिंग खेल भी दिखा रहे हैं. उसका फायदा टीम को भी मिल रहा है. टीम मैच भी जीत रही है.

जिसके मुख्य सारथी रिषभ पंत बन रहे हैं. अभी हाल ही में आईपीएल सीजन-14 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान चोटिल हो गए हैं. इस पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए, तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी टीम का कप्तान रिषभ पंत को बनाया. जिसकी पूरी संभावना जताई जा रही थी वही हुआ.

इसे भी पढ़ें- IPL से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, अब इस कंगारू खिलाड़ी ने नाम लिया वापस 

अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दी ने रिषभ पंत को लेकर एक और ट्वीट कर दिया है. जिसके बाद रिषभ पंत और मोहम्मद अजहरूद्दीन खुद दोनों ही सुर्खियों में आ गए हैं.

बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान हैं. टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे अपने दौर में और अब उन्होंने युवा रिषभ पंत को लेकर एक ट्वीट किया है जो चर्चाओं में आ गया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन ने कहा है कि रिषभ पंत का पॉकेट साइज डायनामाइट्स जैसा आक्रामक खेल टीम इंडिया के भविष्य के लिए अच्छा है. अजहरूद्दीन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ हफ्ते रिषभ पंत के लिए बेहतरीन रहे. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में खुद को साबित भी किया. अगर सिलेक्टर्स पंत को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखें तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए. पंत का आक्रामक खेल आने वाले वक्त में टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचनाने वाला है.