नई दिल्ली। पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है. अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 524 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. देश की ओर से 500 से अधिक मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. अफरीदी ने अपनी पहली ही वनडे पारी में सबसे तेज वनडे शतक का रिकाॅर्ड बना दिया था.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मुकाबला खेला, जिसमें 351 छक्के लगाए हैं. वो इतने छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. कोशिश तो बहुत से खिलाड़ियों ने की, लेकिन इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाया. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल 331 छक्के लगाने वाले दूसरे नंबर पर हैं.
इसे भी पढ़ें- IND Vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले बुमराह के बाहर होने के बाद इस तेज गेंदबाज को मिल सकता है जगह, इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी
अफरीदी ने 4 अक्टूबर 1996 को श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंद पर शतक जड़ा और वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया. इसमें उन्होंने 6 चौके और 11 छक्के लगाए थे. इस पारी के बाद वे रातों-रात स्टार बन गए. इसके बाद में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा. आज वनडे का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्हाेंने 31 गेंद में शतक लगाया है.
- अफरीदी ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच साल मई 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
- साल 1998 में टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.
- अफरीदी ने 2006 में संन्यास ले लिया.
- फिर साल 2010 में वह दोबारा कप्तान बनकर टेस्ट टीम में लौट आए.
- 2011 वर्ल्ड कप के बाद भी उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी.
- कुछ ही महीनों के अंदर वह टीम में फिर लौट आए.
- इसके बाद उन्होंने 2015 का वर्ल्ड कप और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खेला.
बता दें कि आज शाहिद अफरीदी का जन्मदिन है. उनकी किताब ‘गेम चेंजर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. शाहिद ने दावा किया था कि उनका जन्म का 1980 नहीं बल्कि वर्ष 1975 हुआ है. पहले उनका जन्म का वर्ष 1980 ही माना जाता था. इसका मतलब है कि अफरीदी की उम्र 46 साल है न कि 44, जैसाकि वो अपने ट्वीट में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग में रोहित और अश्विन ने लगाई छलांग, अक्षर पटेल को भी हुआ फायदा, जानिए खिलाड़ियों की रैंकिंग…