नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रहा है. जिसका आखिरी मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया है. बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह मिल सकता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हुए उमेश यादव को आखिरी दो टेस्टों के लिए इंडिया टीम में शामिल किया गया था.

ऐसे में इंग्लैंड के लिए चौथे टेस्ट में भी मुसीबत कम नहीं होने वाली है. अक्षर पटेल और अश्विन के साथ ही उमेश यादव भी बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से हैं. जिससे इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी बज सकती है. फिलहाल भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कोई बदलाव के आसार नहीं किया गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी. भारत अभी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.

इसे भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग में रोहित और अश्विन ने लगाई छलांग, अक्षर पटेल को भी हुआ फायदा, जानिए खिलाड़ियों की रैंकिंग…

घरेलू मैदानों पर 2017 तक के आंकड़े देखें तो उमेश यादव ने 14 टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए थे. लेकिन उसके बाद से भारतीय जमीं पर वह खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने 2017 के बाद के अब तक 14 टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटका चुके हैं. 33 साल के उमेश यादव इस दौरान घर पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने. उमेश से पहले कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही यह कारनामा कर पाए थे.

2017-19 के पीरियड में उमेश ने 14 घरेलू टेस्ट मैचों में 35.2 की स्ट्राइक-रेट से 63 विकेट चटकाए. 2017 से अब तक 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. साथ ही वह 2017 से अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. उमेश यादव ने अब तक भारतीय टीम के लिए 48 टेस्ट मैचों में 30.54 की औसत से 148 विकेट लिये हैं. उमेश ने 75 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 106 विकेट निकाले हैं. साथ ही उमेश ने 7 टी20 मैचों में 9 विकेट झटके हैं.