स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, मैच शाम 7.30 बजे होगा जिस पर सबकी नजर रहेगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है, सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें 4 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, पिछले मैच में तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आरसीबी जैसी मजबूत टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ा था, और शानदार जीत हासिल की थी, पिछले मैच में रविंन्द्र जडेजा का भी दमदार खेल देखने को मिला था, जहां जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन हासिल कर लिए थे कुलमिलाकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शानदार लय में है, और दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। जिससे मुकाबला जीतना सनराइजर्स के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।

इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में  शुरुआती तीन हार के बाद एक मैच जीता था लेकिन फिर उसके बाद पिछले मैच में सुपरओवर तक चले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी। ऐसे में अब सनराइजर्स के लिए ये मुकाबला बहुत ही खास है क्योंकि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के लय को  फिर से हासिल करना चाहेगी।

इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material