नई दिल्ली। टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पत्नी नताशा के खाने पर अचानक कौवों ने अटैक कर दिया. उस वक्त हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ खड़े के खड़े रह गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पंड्या के फैंस वीडियो को लेकर जोरदार कमेंट और शेयर कर रहे हैं. सभी फैंस मजे ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रिषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से बाहर

दरअसल, हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार उन्होंने मजेदार वीडियो शेयर किया है. हार्दिक पंड्या के खाने पर कौवों ने अटैक कर दिया. उस वक्त हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ खड़े थे. उन्होंने दूर से यह वीडियो बनाया है. इंग्लैंड से सीरीज जीतने के बाद अब खिलाड़ी IPL की तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर, क्या प्लेइंग इलेवन में बना पाएंगे जगह ?

IPL 2021 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. जिसके लिए खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. जहां हार्दिक पत्नी के साथ ठहरे हैं, वो कौवे आ गए. उन्होंने हार्दिक के खाने पर अटैक कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा.

पत्नी नताशा कैंची लेकर खड़ी रह गईं

पंड्या अपने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करते हैं. सामने पत्नी नताशा कैंची लेकर खड़ी नजर आ रही हैं, फिर वो कैमरा अपनी तरफ घुमाते हैं. उसके बाद वो उन कौवों को दिखाते हैं, जो टेबल पर रखे खाने को खा रहे हैं. पीछे से हार्दिक पंड्या बोलते हैं, ‘यह नताशा है, यह मैं हूं… यह हमारा गार्डर और यहां पार्टी हो रही है.’ वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक पंड्या ने कैप्शन में लिखा, ‘यह पार्टी लेट हुई’.

1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

हार्दिक पंड्या ने इस वीडियो को एक घंटे पहले शेयर किया है, जिसके अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस वीडियो को लेकर खूब मजे ले रहे हैं.

देखें वीडियो-

 

 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें