अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सत्र खत्म होने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर में 74 रन बना लिए है  इसके साथ ही तीन विकेट भी गंवा दिए हैं. बेन स्टोक्स 24 और जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी का फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया, जब छठे ओवर में अक्षर पटेल ने उसे पहले और आठवें ओवर में दूसरा झटका दिया. मोहम्मद सिराज ने रूट को 5 रन पर आउट कर तीसरा और सबसे बड़ा झटका दिया. रूट ने पहले मैच में दोहरा जतक जमाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. लेकिन दो मैच में उनका बल्ला शांत है.

इसे भी पढ़े- आईपीएल से पहले इस बल्लेबाज का धमाल, एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह का तोड़ा रिकार्ड

चौथे टेस्ट मैच के शुरुआत में भारत के तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. विरोधी टीम को जमने का मौका ही नहीं दिया. इसी बीच स्पिनर अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर सिब्ली को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिब्ली 2 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 10 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. थोड़ी देर बाद अक्षर ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने ओपनर जैक क्रॉउली को सिराज के हाथों आउट कराया. क्रॉउली 9 रन बनाकर आउट हुए.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी किया. उन्होंने पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. कप्तान जो रूट को पगबाधा किया. रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 30 रन था है. पारी को  बेन स्टोक्स  और जॉनी बेयरस्टो ने संभाला. दोनों बल्लेबाज टीम के 74 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे.