नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड की चुनौतियों का अच्छा जवाब दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 45 और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई है. पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है.

पहली पारी में भारतीय टीम 354 रन से पिछड़ी थी. पारी की हार टालने के लिए अभी 139 रन पीछे थी. चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी. भारत पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गया था.

भारत ने बेहद सुलझी शुरुआत करने के बाद लंच से पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) का विकेट गंवा दिया. ओवरटन की गेंद राहुल के बल्ले के किनारा लेकर स्लिप में गई जहां जॉनी बेयरस्टॉ ने डाइव लगाकर कैच किया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शुरुआती झटके से उबारने का प्रयास किया.

चाय विश्राम तक दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 112 रन पर पहुंचाया. पुजारा ने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका लगाकर खाता खोला और फिर क्रेग ओवरटन पर फ्लिक करके पुराने पुजारा की झलक दिखाई. इस बीच रोहित ने सहज होकर बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट परेशान भी दिखे. उन्होंने रोहित के खिलाफ डीआरएस लेकर अपना एक ‘रिव्यू’ भी गंवाया. रोहित ने सैम पर लगातार दो चौके लगाने के बाद एक रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. हालांकि वह रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. रोहित और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 423 रन से आगे खेलने शुरू किया और 9 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवा दिए. मोहम्मद शमी (95 रन देकर चार विकेट) ने ओवरटन (32) को पगबाधा आउट किया जबकि जसप्रीत बुमराह (59 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में रॉबिंसन (शून्य) को पवेलियन भेजा.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus