स्पोर्ट्स डेस्क- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया को अब बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

चोटिल हुए उमेश यादव, सीरीज से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खत्म हो चुके हैं जहां पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कमबैक करते हुए टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी और अब सीरीज के दो टेस्ट मैच और बाकी है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए हैं और वह पूरे शरीर से ही बाहर हो चुके हैं सूत्रों की मानें तो उमेश यादव मांसपेशियों की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए और अब वह चौथा टेस्ट मैच भी नहीं खेल सकेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए घर लौटेंगे तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है और सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी की है और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम रोल भी अदा किया है, सीरीज से पहले ही इशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर है मोहम्मद शमी भी भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए और वह भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं ऐसे में उमेश यादव का भी टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका है जबकि सीरीज के दो टेस्ट मैच अभी बाकी है और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

इन दो गेंदबाजों में से किसे मौका ?

सूत्रों की मानें तो शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन में से किसी एक गेंदबाज को उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है हालांकि टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित हैं लेकिन यह भी नहीं भूल सकते कि तमिलनाडु के लिए टी नटराजन मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं वहीं शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए लगातार क्रिकेट खेलते हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला करेंगे।