नई दिल्ली। 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. ठीक दूसरे दिन 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मैच खेलेगी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच से पहले नेट पर खूब पसीना बहाने दिखे हैं. धोनी नेट पर पैक्टिस के दौरान जमकर छक्के-चौके लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इस गेंदबाज का एक्शन देख हरभजन सिंह भी हैरान, VIDEO शेयर कर लिखा- मेरा सिर घूम गया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि माही ऑल द वे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक कई लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं. अपने ही टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड का पहला टी-20 मैच आज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

मैदान से पहले नेट पर ट्रेनिंग

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन अच्छा नहीं था. लेकिन इस बार बेहतर करने की कोशिश सीएसके जरूर करेगा. इसीलिए पहले से ही जमकर नेट पर पैक्टिस किया जा रहा है. आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस सीजन में सीएसके जोरदार वापसी करना चाहेगी. इसके लिए खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग कैंप में शामिल होना शुरू कर दिया है.

CSK की टीम 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.

इसे भी पढ़ें- मिताली राज के नाम बड़ी उपलब्धि: यह रिकॉर्ड बनाने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर..