नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के 18 वें मैच में शनिवार को मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने- सामने होने वाली है. टूर्नामेंट में अभी तक दोनों ही टीमों का सफर एक जैसा रहा है. दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं. उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं. दोनों टीमों एक-दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगी. आईपीएल का 2021 यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स आईपीएल 2021 की अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं. उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं.
Focused on tonight's mission! 🎯@Eoin16 @Bazmccullum #RRvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/mb3mNarrsU
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 24, 2021
पहले मैच में केकेआर से हारी थी सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2021 में केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैच गंवाए हैं. केकेआर अंक तालिका में चार मैचों में एक जीत से सातवें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद उतरेगा. सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक केवल अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 119 रन की पारी खेली थी.
क्या कहते हैं KKR vs RR: आंकड़े
आईपीएल रिकॉर्ड की बात कि जाए, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं. कोलकाता ने 12, जबकि राजस्थान ने 10 में जीत हासिल की है. पिछले 5 मैचों में कोलकाता ने राजस्थान को 4 बार मात दी. इसी लिए आज मैच कौन जितेगा ये कह पाना सभी के लिए बहुत मुश्किल है.
बता दें कि केकेआर अंक तालिका में चार मैचों में एक जीत से सातवें स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम स्थान पर काबिज रॉयल्स से है, जिसने चार मैचों में तीन हार झेली हैं. अब इन दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से केकेआर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन आखिर में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर शुभमन गिल और मॉर्गन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.
In this, together. Let's win this, together. 👊💗#HallaBol | #RRvKKR | #IPL2021 pic.twitter.com/jR5QnrDXTB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 24, 2021
दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल का फॉर्म में लौटना है सकारात्मक पहलू
केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल का फॉर्म में लौटना सकारात्मक पहलू है. ऐसी स्थिति में रसेल को ऊपरी क्रम में भेजना गलत निर्णय नहीं होगा क्योंकि कमिंस निचले मध्यक्रम में जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं.
वहीं राजस्थान रॉयल्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद उतरेगा. सैमसन की अगुआई वाली टीम ने अभी तक केवल अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 119 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
गेंदबाजी भी रॉयल्स के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान रनों पर अंकुश लगाने में असफल रहे हैं. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ गई हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन लगातार जैव सुरक्षित वातावरण में रहने के कारण हट गए हैं.
2021 में ये हो सकते हैं प्लेइंग 11
2021 में राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह है.
2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी है.
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें