स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच मुंबई में होगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी. जिस पर सबकी नजर रहेगी.

जीत के सिलसिले को रखना चाहेंगे बरकरार

आईपीएल सीजन-14 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी रिषभ पंत कर रहे हैं. अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम को हराया है. मौजूदा सीजन में जीत से आगाज किया है. अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया.

इसे भी पढ़ें- IPL सीजन-14: रॉयल चैलेंजर्स ने फिर किया कमाल, अब सनराइजर्स को 6 रन से हराया, ये रहे मैच के हीरो 

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 7 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 189 रन के टारगेट को चेज कर दिया. अब जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के दबंग खिलाड़ी जब मैदान पर उतरेंगे तो अपने इस जीत के अभियान को जारी रखना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ICC ODI Rankings : पाकिस्तान के बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

पहली जीत की तलाश में राजस्थान रॉयल्स

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब राजस्थान के रॉयल्स मैदान पर उतरेंगे, तो सीजन-14 में अभी भी पहली जीत की तलाश में रहेंगे. वैसे तो मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान भी नया है. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी युवा संजू सैमसन कर रहे हैं. राजस्थान का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से खेला गया. जहां पंजाब किंग्स से भले ही राजस्थान के रॉयल्स मुकाबला हार गए, लेकिन संजू सैमसन की बल्लेबाजी ने दिखा दिया है कि वो इस बार कमाल जरूर करेंगे. संजू सैमसन की युवा कप्तानी में ये युवा टीम पूरे फॉर्म में नजर आई.

Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें