स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में क्रुणाल पंड्या को टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला था. लंबे वक्त के शानदार प्रदर्शन के बाद क्रुणाल को ये मौका मिला था. वो इसे गंवाना नहीं चाहते और फिर क्या था, जहां भी अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित भी किया.
क्रुणाल पंड्या ने टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर लगाए. इसके साथ ही क्रुणाल पंड्या ने अपने डेब्यू इंटरनेशनल वनडे मैच में ही शानदार अर्धशतक लगाकर अपना दम दिखाया. इसके साथ ही क्रुणाल पंड्या अपनी इस पारी के लिए बतौर भारतीय बल्लेबाज डेब्यू मैच में ही सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टीम इंडिया ने सेट किया 318 रन का टारगेट
क्रुणाल पंड्या की पारी के दम पर ही टीम इंडिया 318 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया. 10 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया.
डेब्यू मैच में क्रुणाल पंड्या का कमाल
क्रुणाल पंड्या डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जून 2016 के बाद किसी बल्लेबाज ने ऐसा किया है. अंतिम बार 15 जून 2016 को फैज फजल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में नाबाद 55 रन की पारी खेली थी. डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम है. उन्होंने जून 2016 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. वे डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें