लखनऊ. कुश्ती में सफलता नहीं मिली तो महावीर विनोद राणा ने किक बॉक्सिंग अपना ली. यहां विश्व स्तर पर पदक जीतने के बाद उन्होंने ताईक्वांडो में हाथ आजमाया और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते.
इस दौरान डब्लूडब्लूई पहलवान दिलीप राणा खली से मुलाकात हुई तो यहां दो-दो हाथ कर लिए. मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में भी चैंपियन बने. महावीर विनोद राणा को यहां भी चैन नहीं पड़ा तो बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भाग लिया.
वर्तमान में महावीर जीजित्सू खेल रहे हैं और थाईलैंड विश्व रैंकिंग में स्वर्ण हासिल करने के बाद इस साल होने वाले एशियाई बीच खेलों में खेलने जा रहे हैं. महावी राणा का गांव सप्नावत हैं, वह एक मिनट में 360 पंच लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं और गिनीज बुक में नाम लिखाने को प्रयासरत हैं. जल्द ही वह माउंड एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश करेंगे.
33 साल के महावीर ने शुरूआत में कुश्ती की कोचिंग जरूर ली, लेकिन बाकी खेलों में उन्होंने मोबाइल के जरिए ही गांव में खुद ट्रेनिंग शुरू कर दी. महावीर से प्रभावित होकर कृष्ण तिवारी ने उन पर बायोपिक भी लिख डाली है, जिसे हॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक जॉन रिचर्डसन और हेनरी जॉन रिचर्डसन को भेजा गया है. दोनों महावीर से प्रभावित हैं और उनकी कहानी पर काम करने का मन बना रहे हैं.
महावीर वैसे तो एम कॉम हैं, लेकिन गांव में मजदूरी को मजबूर हैं. महावीर कहते हैं कि पहले उन्होंने गांव में पढ़ाना शुरू किया, लेकिन चार हजार से ज्यादा नहीं मिलते थे. उन्हें घरों में मजदूरी करके इससे ज्यादा मिल रहा है.
हालांकि वह यूपी सरकार से नौकरी की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली. गिनीज बुक में नाम लिखाने को महावीर को 40 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस की जरूरत है, इस राशि का इंतजाम होते ही वह एक मिनट में बॉक्सिंग पंच का रिकार्ड बनाना चाहते हैं. महावीर कहते हैं कि इतना सब करने के बावजूद उनकी उपलब्धियां उन्हें नौकरी नहीं दिला पाई हैं तो अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई बाकी रह गई है, उन्होंने इसकी भी तैयारी शुरू कर दी है.
ये है उनकी उपलब्धियां
1. National Kick boxing – Gold Medal 2010.
2. National Taekwondo – Silver Medal 2010.
3. Airtel Half Marathon – Timing Certificate 2012.
4. Pune International Full 2012. Marathon – Timing Certificate
5. National Wushu – Gold Medal 2015
6. World championship Kick boxing – Gold Medal 2015.
7. International Pro Wrestling – Winner 4th Times 2016 to 2017
8. INTERNATIONAL SUPER FIGHT LEAGUE FIGHTER 2017.
9. National Pro Boxing Champion 2018
10. Pune International Marathon – Good Record 2018.
11. 10 km. World championship Marathon- Good Record 2019
12. Thailand Ju-Jitsu – International Gold Medalist 2019
13. Abudhabi Ju-Jitsu – 25th World Ranking 2019
14. Selected in Asian Beach games 2021
15. Climb mount Everest for 2021.
16. Selected Asian games 2022
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें