दिल्ली. अफगानिस्तान के चंद क्रिकेटरों में से एक राशिद खान हैं, जो अलग-अलग देशों में जाकर टी20 लीग खेलते हैं. स्टार स्पिनर राशिद खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कई सालों से अफगानिस्तान का नाम ऊंचा कर रहें हैं. वहीं, राशिद खान इन लीग में कमाल का प्रदर्शन भी करते हैं. वह आईपीएल, पीएसएल, बीबीएल जैसी लीग का हिस्सा हैं.
बता दें कि क्रिकेट खेलने के कारण क्रिकेटर्स को लगातार बाहर रहना पड़ता है. वहीं, राशिद खान को भी परिवार से दूर रहना पड़ता है. एक इंटरव्यू में राशिद खान ने खुद खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों में सिर्फ 25 दिन ही अपने घर पर गुजारे हैं.
इसे भी पढ़ें- HBD Rajat Tokas : पृथ्वीराज चौहान ने दिलाई अलग पहचान, खुद का किया था शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन …
राशिद खान ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में मैंने केवल 25 दिन ही घर पर बिताए हैं. मेरे पास अपनी उपलब्धियों बताने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त नहीं है, क्योंकि मैं काफी व्यस्त रहता हूं. मैं कई बार अपने कारनामे भूल जाता हूं और इससे मुझे काफी दुख होता है. मुझे परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं मिलता. लेकिन क्योंकि ये मेरे करियर की शुरुआत है इसलिए इतना संघर्ष करना पड़ता है.’
बता दें कि राशिद खान ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है, लेकिन अबतक वह अपने घर में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना मुक्त हुए ऋषभ पंत, क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर जल्द ही टीम से जुड़ेंगे खिलाड़ी …
राशिद ने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं देखता हूं कि इंटरनेशनल खिलाड़ी अपने घर पर दर्शकों के सामने खेल रहे हैं, उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. हम भी अपने देश में यही चाहते हैं. वहां लोग क्रिकेट को प्यार करते हैं. हमें घर में सीरीज खेलनी है और यह काफी बड़ी होगी. एक भी जगह खाली नहीं होगी.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक