स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया था. फाइनल में इस टीम को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते टीम उपविजेता रही थी. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी युवा श्रेयस अय्यर कर रहे थे. जब से गौतम गंभीर ने आईपीएल के मिड सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ी थी, तभी से श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. अच्छी कप्तानी भी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: रिषभ पंत के कप्तान बनने के बाद जानिए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
श्रेयस की कप्तानी में टीम बेहतर खेल भी दिखा रही थी, लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना कंधा फील्डिंग के दौरान चोटिल कर बैठे, तभी से ये कयास लगाया जाने लगा था कि श्रेयस अय्यर की जगह पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा.
इसे भी पढ़ें: नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर, क्या प्लेइंग इलेवन में बना पाएंगे जगह ?
रिषभ पंत को अपना नया कप्तान चुना
आखिर कार इन तमाम कयासों पर अब विराम लग गया, आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिषभ पंत को अपना नया कप्तान चुना है.
नए कप्तान घोषित
गौरतलब है कि रिषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया दौरे में कमाल का खेल दिखाने के बाद अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में भी कमाल दिखाया, जिसके बाद पहले ही ये कयास लगाया जा रहा था कि रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान घोषित किया जा सकता है और हुआ भी वही. चोटिल श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान घोषित कर दिए हैं.
गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स
भारतीय स्टार ऋषभ पंत, सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम कुर्रान के अलावा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल थे.
एक से बढ़कर एक धुरंधर
गौर करने वाली बात है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन युवा स्टारों से लेस है. इस टीम में पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जो इस बार आईपीएल में धमाल मचाना चाहेंगे, तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों में आर अश्विन और स्टीवन स्मिथ जैसे धुरंधर है. इसके अलावा भी टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी बैलिंसिंग नजर आ रही है.
Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें