स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में कभी भी कुछ भी पॉसिबल है. तभी तो इस खेल से प्यार करने वालों की भी कमी नहीं है. क्रिकेट के खेल में एक बार फिर से एक बड़ा कमाल होने जा रहा है. जहां एक महिला पूर्व क्रिकेटर पुरुषों की टीम को कोचिंग देते नजर आने वाली है. ये इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है. जब किसी महिला क्रिकेटर को किसी पुरुष टीम की कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोहली की पारी पर बटलर भारी, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड, जानिए कहां हो गई चूक 

दरअसल इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर अब काउंटी क्रिकेट में कोचिंग देती नजर आने वाली हैं. उन्हें ससेक्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ा है. वो सीजन में पुरुष टीम के साथ काम करेंगे.

नए रोल को लेकर बोलीं टेलर

अपने इस नए रोल को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर ने कहा है कि वो ससेक्स टीम में अच्छे विकेटकीपर्स मौजूद हैं. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं उनके साथ काम करूंगी. अपने अनुभव, विशेषज्ञता का उनके खेल को और बेहतर करने में इस्तेमाल करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं बुनियादी खेल में सुधार लाने पर जोर दूंगी. ससेक्स के साथ टेलर की भूमिका काफी हद तक विकेटकीपिंग पर ही केंद्रित रहने वाली है.

ससेक्स क्रिकेट ने एक बयान में कहा है कि ससेक्स क्रिकेट आगामी सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में सारा टेलर और एशले राइट को शामिल करने की घोषणा करते हुए बहुत खुश है. ये दोनों क्रिकेटर पूर्णकालिक कोचिंग टीम के साथ काम करेंगे. सारा टेलर क्लब के विकेटकीपरों के साथ काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी.

साराह टेलर का क्रिकेट करियर

साराह टेलर के क्रिकेटर करियर पर नजर डालें तो वो काफी ब्राइट रहा है. अपने समय में अपने दमदार खेल को लेकर साराह टेलर लगातार सुर्खियों में रही हैं. साराह टेलर का 13 साल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रहा है. जहां इंग्लैंड के लिए साराह टेलर ने 226 मैच खेले हैं. साराह टेलर महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग करने वाली खिलाड़ी रही हैं. टेलर घरेलू स्तर पर पेशेवर क्रिकेट में पुरुषों के मैच में विकेटकीपिंग कर इतिहास भी बना चुकी हैं.

महिला क्रिकेटर ने इसलिए लिया था संन्यास

साराह टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2019 में तनाव की वजह से अचानक ही 30 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट से पहले उन्हें महिला क्रिकेट में सबसे बेहतर विकेटकीपर माना जाता था. रिकॉर्ड भी इसकी गवाही दे रहे हैं. टेलर वनडे और टी20 दोनों में विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 126 वनडे में विकेट के पीछे 136 शिकार किए हैं जबकि इसमें 85 स्टम्पिंग भी शामिल हैं, और 51 कैच भी हैं.

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बिना मास्क अब नहीं देख सकेंगे मैच, होगी चालानी कार्रवाई