बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, ये जानकारी बीसीसीआई ने अपने अधिकृत ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से दी है.

टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से रिलीज किया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव लेंगे.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा. ये टेस्ट मैच मोटेरा में डे-नाइट होगा. वहीं, चौथा और आखिरी मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जाएगा.

ये है टीम

टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज.

नेट बॉलरअंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार