नई दिल्ली। 5 मैच की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. पांचवे और आखिरी मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे थे. इन दोनों की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया अच्छा स्कोर खड़ा कर पाई. सबसे अहम भूमिका कोहली की रही. इसी के चलते विराट ने आईपीएल में अपने बैटिंग नंबर में बदलाव किया है.

इसे भी पढ़ें- देखें VIDEO: फाइनल मैच देखने आ रहे लोगों से क्या बोले सचिन तेंदुलकर ?

आईपीएल 2021 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरेंगे. उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद लिया है. कप्‍तान विराट कोहली ने अपने बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर बयान भी मीडिया के बीच साझा किया है.

बल्लेबाजी की क्रम पर क्या बोले कोहली ?

विराट कोहली ने कहा कि वो रोहित शर्मा के साथ टी20 में पारी की शुरुआत करना चाहेंगे. हम दोनों की पार्टनरशिप अच्छी चले और हम दोनों सेट हों, तो आप जानते ही हैं कि हम किसी भी गेंदबाज से रन चुराते हुए पिटाई कर सकते हैं. कोहली ने कहा कि अगर हममें से कोई एक भी विकेट पर है, तो अन्य बल्लेबाजों को भी काफी विश्वास मिलता है. वो भी काफी खुलकर खेलते हैं. यह टीम के लिए अच्छा है. कोहली ने इस पार्टनरशिप को जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड कप में भी इसी फॉर्म को जारी रख पाऊंगा.

विराट ने 80 और रोहित ने 64 रन बनाया

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए. पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर भी लगाए. रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बनाए, पारी में 4 चौका और 5 सिक्सर लगाए. इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.

विराट कोहली ने बनाए रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने बतौर कप्तान कुछ खास रिकॉर्ड बना डाले. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए. साथ ही वह कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं.