मजदूरों से भरा तेज रफ्तार एक मालवाहक वाहन पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

 जानकारी के अनुसार मालवाहक पलटने की ये घटना टीकमगढ़ जिले के जतारा बाईपास की है. छोटा हाथी वाहन में सवार 16 मजदूर वापस लौट रहे थे. तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन के पलटते ही चीख पुकार मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस एवं नागरिकों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से जतारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक महिला तीजा बाई की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बाद में गंभीर रूप घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी योगेंद्र चंदेल और थाना प्रभारी हिमांशु चौबे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी आदिवासी मजदूर, मजदूरी कर लौट रहे थे. चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना घटी है. पुलिस फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े