रायपुर. डिकथलान खेल मैदान में आज दो दिवसीय स्पोर्ट्स उत्सव का समापन हुआ. डिकथलान के वर्षगांठ के मौके पर दो दिनी भव्य स्पोर्टस उत्सव का आयोजन किया गया था. युवाओं की सेहत और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन की दृष्टिकोण से यह शानदार आयोजन किया गया था. इस स्पोर्ट्स उत्सव में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया वहीँ बच्चों ने भी इस उत्सव का जमकर आनंद उठाया.

स्पोर्टस के प्रतिभागियों ने ‘स्पोर्ट्स उत्सव’ में जमकर पसीना बहाया. लोगों ने सबको फिटनेस रहने कहा कि सभी खेलें-कूदें, नाचें-गायें और मस्त रहें-स्वस्थ रहें. लोगों ने स्वास्थ्य के लिए खेल को जरूरी बताया. आपको बता दें कि इस तरह का स्पोर्ट्स उत्सव रायपुर में पहली बार आयोजित किया गया. इस उत्सव में 50 से ज्यादा खेलों का समावेश किया गया था.

खेल गतिविधियों में दौड़, योगा, जुम्बा, बास्केट बॉल, टेनिस बॉल, फुटबॉल, बैडमिन्टन, स्विमिंग के साथ ही अनेक खेल गतिविधियों का आज आयोजन किया गया. इस स्पोर्ट्स उत्सव का लोगों ने जमकर जश्न मनाया. स्पोर्टस उत्सव के युवा प्रतिभागी फोक डांस व डीजे की धुन पर भी खूब थिरके और जमकर पसीना बहाया. लोगों ने फिटनेस के लिहाज से इस आयोजन को काफी यादगार बताया. आपको बता दें कि इस दो दिनी स्पोर्ट्स उत्सव का स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर रहा.