Suryakumar yadav on Rohit Sharma : श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. जिसके बाद उन्होंने हिटमैन यानी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बड़ी बात कही.

सूर्यकुमार यादव…ये नाम  टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्या को यह जिम्मेदारी मिली है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव लंबे समय से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में रोहित-सूर्या मुंबई के लिए खेलते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पिछले कई सालों से हिस्सा हैं. इसके बाद जब सूर्या ने 2021 में डेब्यू किया तब से वो रोहित की कप्तानी में खेलते रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से पहले जब सूर्या बतौर कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्होंने पूर्व कप्तान यानी रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में रोहित शर्मा से क्या-क्या सीखा. बतौर कप्तान अब वे रोहित की कौन सी चीज को फॉलो करेंगे. सूर्यकुमार यादव ने कहा ‘अभी तक मैंने जो सीखा है रोहित शर्मा से, वो एक लीडर के जैसे थे न कि कप्तान के जैसे. वो ग्रुप के बीच में खड़े रहकर लोगों को रास्ता दिखाते थे कि कैसे खेलना है और कैसे टूर्नामेंट जीतना है. यही मैंने उनसे सीखा है और यही ट्रेन आगे चलेगी, बस इंजन बदल गया है बाकी बोगियां वही हैं ट्रेन की.’

एक कप्तान के तौर पर क्या चाहते हैं सूर्या? (Suryakumar yadav on Rohit Sharma)

सूर्या ने बताया की वो बतौर कप्तान विनम्र बने रहना चाहते हैं. सूर्या क्रिकेट को पूरी लाइफ नहीं बल्कि लाइफ का एक हिस्सा मानते हैं. उन्होंने कहा, इस खेल से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण बात सीखी है वह यह है कि आप कुछ हासिल करने के बाद या अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद भी कितने विनम्र रहते हैं. मैंने सीखा है कि आप मैदान पर जो कुछ करते हैं आपको उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. यह आपकी जिंदगी नहीं है, यह आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है. जिंदगी में संतुलन बनाना जरूरी होता है. अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो सब कुछ अच्छा होता है.

सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर

सूर्यकुमार यादव टी20 के स्टार बैटर हैं. उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक सूर्या लगातार कमाल करते आए हैं. कई महीनों तक वे  दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज भी रहे. सूर्या ने टीम इंडिया के लिए 68 मैचों में 43.33 की औसत और 167.74 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.