नितिन नामदेव, रायपुर। विश्व हृदय दिवस से आगाज हुए वेंकटेश हॉस्पिटल एवं रेडियो के संयुक्त प्रयास से हार्ट केयर काउंसलिंग “51 घंटे लगातार दिल की सेहत की बात” का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 51 घंटे लगातार वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर कमल कांत आदिले और डॉक्टर चंदेल द्वारा रेडियो पर लगातार परामर्श के लिए उपलब्ध रहे। इस खास कार्यक्रम का उद्देश्य दिल की सेहत के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो कि हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान पोषण डाइट, फिजियोथेरेपी योग और तनाव प्रबंधन से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत चर्चा की साथ ही श्रोताओं से जुड़कर उन्हें दिल को स्वस्थ रखने के बहुमूल्य सुझाव दिए।

बता दें कि इस आयोजन ने स्वास्थ्य जगत में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री वेंकटेश हॉस्पिटल ने इस अनोखे पहल के साथ “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में अपना नाम दर्ज कराया। 51 घंटे लगातार हृदय स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा विश्व दिवस पर हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

आयोजन के समापन के अवसर पर “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” के नेशनल हेड वेदांश सोनी एवं स्टेट हेड सोनल शर्मा ने श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया, जो कि पुरंदर मिश्रा, रायपुर पश्चिम विधायक एवं डॉ. गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर के करकमलों से प्राप्त हुआ और वेंकटेश हॉस्पिटल की चिकित्सा के क्षेत्र में इस नई उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह कार्यक्रम सीएचएमओ शैलेश ठाकुर, दीपक अग्रवाल, डायरेक्टर, मंगला ह्युंडई, और नितिन मंडेओ, डायरेक्टर, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, डॉ. कमल कांत आदिले, डॉ. चंदेल, डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. पांडा, साजी लुकोस, विनीत सैनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि “दिल की सेहत के लिए हमारा प्रयास सदैव जारी रहेगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H