नई दिल्ली. देश-दुनिया में इन दिनों वेलेंटाइन सप्ताह की धूम मची हुई है. ऐसे मौके पर एक श्रीलंकाई युवती ने भारतीय युवक के साथ शादी की 10 फरवरी को शादी में बंधन में बंधी है. सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती, फिर प्यार और अब शादी की खास बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है.

25 वर्षीय श्रीलंकाई युवती हंसिनी इधिरेसिंघे की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के कचरोड गांव निवासी 26 वर्षीय गोविंद माहेश्वरी से पहला परिचय ट्विटर पर हुआ, जब गोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट को लाइक किया, जिसे हंसिनी ने भी लाइक किया. इसके बाद गोविंद ने जिज्ञासावश हंसिनी को ट्विटर पर सर्च कर उसे फालो करने लगे. इसके साथ दोनों वर्ष 2015 में दोस्त बन गए. इसके बाद दो साल तक टैक्स और वीडियो काल के जरिए दोनों में संवाद होने लगा. आखिरकार दोनों की वर्ष 2017 में मुलाकात हुई.

इसके बाद भारतीय संस्कृति को करीब से जानने के लिए हंसिनी ने अपने माता-पिता को भारत में फिजियोथैरेपी की पढ़ाई के लिए राजी कर लिया, इधर गोविंद ने इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा कर लिया. शादी के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए हंसिनी ने बताया अलग-अलग संस्कृति से जुड़े होने के बाद भी एक-दूसरे को प्यार करने की वजह से हमने सबकुछ मैनेज कर लिया.

पेशे से वकील हंसिनी के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पढ़ाई के लिए भारत आई थी, लेकिन जब हमें लड़के के बारे में पता चला तो हमने उसे श्रीलंका बुलाया और वह हमारे सा कुछ महीने रहा. इस दौरान हमें वह पसंद आया और शादी के लिए शादी हो गए. मुझे खुशी है कि उसने भारतीय को पसंद किया है, क्योंकि यहां के लोग संवेदनशील और मिलनसार है. हम लोग बौद्ध हैं, हमें यह जानकर खुशी हुई कि गोविंद का परिवार भी शाकाहारी है.