बिलासपुर। न्यायधानी की नई एसपी पारुल माथुर चार्ज लेते ही एक्शन मोड में आ गई है. बिलासपुर पुराना बस स्टैंड के पास वर्दी उतारकर अधेड़ की पिटाई करने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. ट्रैफिक जवान रजनीश लहरे ने गुरुवार की रात पुराना बस स्टैंड में वर्दी उतारकर अधेड़ से मारपीट की थी. इधर अधिकारियों को भी सख्त हिदायद दी गई है.
एसपी पारुल माथुर आज चार्ज संभालते ही काम मे जुट गई हैं. बिलासा गुड़ी में थाना प्रभारियों और अधिकारियों की दोपहर में बैठक लेकर एसपी पारुल माथुर ने शहर में अपराधों की स्थिति का जायजा लिया. सभी थाने में पेंडिंग मामलों को खत्म करने की सख्त हिदायत दी है.
जिले की यातायात व्यवस्था, चिटफंड, धोखाधड़ी, सहित तमाम गंभीर मामलों पर अंकुश लगाने की बात कही है. चार्ज लेने के बाद शाम होते ही थानों का निरीक्षण करने पहुंच गईं.
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नजदीकी थाना सिविल लाइन का निरीक्षण किया. उसके बाद पैदल पेट्रोलिंग करते हुए शहर के यातायात व्यवस्था का जायजा भी लिया. फिर लिंक रोड पर पैदल मार्च किया.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक