रायपुर। राजधानी पुलिस इन दिनों गुंडा बदमाशों और चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रात्रि गश्त ड्यूटी के दौरान करीबन 3.30 बजे 4 नाबालिग चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे, तभी पुलिस के जवानों ने आऱोपियों को धर दबोचा. इसी को लेकर SSP प्रशांत अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

दरअसल, रात को 4 नाबालिग लड़कों की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. पूछताछ करने पर सरोरा थाना उरला का होना बताया, जिन्हें चेक करने पर लड़कों के पास में धारदार चाकू और बैग में जेवरात मिले.

पूछताछ करने पर थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंडेकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने मैन रोड पर स्थित कृष्णा ज्वेलर्स का आरी से ताला काटकर ज्वेलरी दुकान में चोरी करने बताया. चारों अपचारी बालकों और उनके पास मिले समान को थाना विधानसभा पुलिस के सुपुर्द किया गया.

रायपुर पुलिस के द्वारा सजगतापूर्वक ड्यूटी करने से बड़ी चोरी की वारदात टली. घटना दिनाक़ को ड्यूटी में तैनात स्टाफ को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बुलवाकर नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally