रवि गोयल,जांजगीर चांपा. जिले के एसएसटी की टीम ने चुनावी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से चेकिंग के दौरान पांच बोरा स्वेटर जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ट्रक कोरबा से रायपुर की ओर जा रहा था. चेकिंग के वक्त ड्राइवर द्वारा सामान का बिल नहीं दे पाने की वजह से एसएसटी की टीम ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस चुनाव में उपयोग किए जाने के संदेह के आधार पर भी जांच कर रही है.

दरअसल मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद गांव का है. जहां अकलतरा विधान सभा क्षेत्र क्र. 33 के एसएसटी टीम के द्वारा नेशनल हाईवे रोड तरौद के पास वाहनों की चेंकिग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान ट्रक वाहन कमांक एमपी-18, एच-4844 में पांच बोरे के गड्ढे में बंधे स्वेटर रखा पाया गया. स्वेटरों के बार में ट्रक चालक अजय कुमार यादव ने कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. जिसे एसएसटी टीम के द्वारा अपने कब्जे में रख कर जब्त कार्रवाई एंव थाना अकलतरा में आकर सुपुर्द किया गया है.

ट्रक ड्राइवर अजय कुमार यादव ग्राम रौरा तहसील हुजुर जिला रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है. ड्राइवर ने ट्रक मालिक की जानकारी दे दी है मालिक को पुलिस ने सूचना दे दी है जिसके बाद वह पुलिस थाने आने वाला है. वहीं पुलिस चुनाव उपयोग के लिए सामान का उपयोग करने का संदेह भी जता रही है. फिलहाल मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह सामान किसी व्यापारी का है या फिर चुनाव फायदा के लिए उपयोग किया जाना था.