स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज रविवार को ही खत्म हो गई, और वहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से अपना कब्जा जमाया, इस सीरीज में टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा टैलेंट को मौका दिया गया था.

जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे थे वो खिलाड़ी अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे थे. और ये तैयारी कराई जा रही है, नेशनल क्रिकेट एकेडमी  बंग्लुरू में, जहां राहुल द्रविड़ की देखरेख में ये सबकुछ चल रहा है.

चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, रविंन्द्र जडेजा, ईशांत शर्मा, अजिंक्या रहाणे जैसे दिग्गज क्रिकेटर गुलाबी गेंद से अपना अभ्यास शुरू कर चुके हैं और जल्द ही विराट कोहली भी टीम से जुड़ने वाले हैं, और  वो भी गुलाबी गेंद से अभ्यास करेंगे.

 

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैच के बाद, दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसमें सीरीज का दूसरा  टी-20 मैच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए पहला मुकाबला है.

ऐसे में दोनों ही टीम इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर है.